• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists arrested in riyasi
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जुलाई 2022 (16:33 IST)

जम्मू कश्मीर के रियासी में 2 आतंकी गिरफ्तार

jammu kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 आतंकवादियों, जिनमें एक ‘मोस्ट वांटेड’ कमांडर भी शामिल था, को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया।
 
राजौरी जिले के निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को रियासी के तुकसन गांव में पकड़ लिया गया था।
Koo App
जम्मू-कश्मीर | रियासी जिले के तुकसान के ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों (फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन) को हथियारों के साथ पकड़ा; उनके पास से 2AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद हुए। डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए दो लाख रुपये इनाम की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 3 July 2022
आतंकियों के पास से 2 एके राइफल, 7 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए 2 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की।