शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 dead, 25 injured after bus overturns on Pune-Ahmednagar highway ; chilling video surfaces
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (18:53 IST)

भीषण सड़क हादसे में पलटी बस, 1 की मौत, 25 घायल

भीषण सड़क हादसे में पलटी बस, 1 की मौत, 25 घायल - 1 dead, 25 injured after bus overturns on Pune-Ahmednagar highway ; chilling video surfaces
महाराष्ट्र के पुणे-अहमदनगर हाईवे पर रोंगटे खड़ा कर देने वाला हादसा हुआ। यहां एक कार को बचाने में एक लग्जरी बस पलट गई। 
 
भीषण हादसा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लक्जरी बस गति पर कंट्रोल नहीं रख पाई जिससे यह भयावह हादसा हो गया। 
 
खबरों के मुताबिक कार और बस की टक्कर के कारण दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में कुल 25 लोग सवार थे जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 
 
घायलों का इलाज किया जा रहा है।  यह दुर्घटना सोमवार देर रात 11 बजे के करीब शिरूर तहसील के बजरंगवाडी के पास हुई है।