गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. रक्षा बंधन
  4. Rakhi and GST
Written By

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए यह है बड़ी खुशखबर... मोदी सरकार का फैसला

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए यह है बड़ी खुशखबर... मोदी सरकार का फैसला - Rakhi and GST
26 अगस्त 2018 को राखी का पर्व है। चारों तरफ बाजार में रौनक है। बहनें राखियां तलाश रही हैं। इस बार बहनों के लिए खास खुशखबर यह है कि मोदी सरकार राखियों पर जीएसटी नहीं वसूलेगी। यानी रक्षाबंधन पर राखी की खरीदारी के लिए बहनों की पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ने वाला है। 
 
इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'रक्षाबंधन आ रहा है, हमने राखी पर से जीएसटी की छूट दी है और गणेश चतुर्थी को देखते हुए हमने सभी प्रकार की मूर्तियों, हस्तशिल्प, हथकरघा को भी जीएसटी से अलग रखा है। यह सभी चीजें हमारी विरासत हैं और हमें सम्मान के साथ इन्हें रखना है.'' सरकार की ओर से यह कदम इसलिए भी खास है क्योंकि गणेश चतुर्थी और रक्षा बंधऩ पर घरों में काफी खरीदारियां होती हैं। इसलिए त्योहारी मौसम में इनसे जुड़ी चीजों पर से जीएसटी की छूट मिलना किसी राहत से कम नहीं है।  
 
हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस मौके पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। इस दिन रूठी बहन और भाई को मनाने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं होती, द‍रअसल ये दिन होता ही कुछ ऐसा है, जहां सब अपने गिले-शिकवे भुला देते हैं। इस त्‍योहार को पूरे भारतवर्ष में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। 

ये भी पढ़ें
अटलजी से जुड़े रोचक किस्से, मटके से कर डाली थी खुद की तुलना, मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने से रोका था