शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan assembly elections
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (16:42 IST)

राजस्थान में कांग्रेस का 160 सीटों पर जीत का दावा

राजस्थान में कांग्रेस का 160 सीटों पर जीत का दावा - Rajasthan assembly elections
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 160 सीटें जीतेगी। राजस्थान में आगामी विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में चल रही लहर और अलग-अलग सूत्रों के जरिए मिल रहे फीडबैक के हवाले से उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम यहां कम से कम 160 सीटों पर जीतेंगे।


उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक, किसानों और दलितों, पेयजल और रोजगार की स्थिति किसी से छिपी नहीं है तथा इन सबकों चुनावों में मुद्दा बनाएंगे।

विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सामूहिक रूप से चुनाव लड़ना और विजय हासिल करना है। इसके बाद लोकतांत्रिक तरीके से विधायकों की पसंद से मुख्यमंत्री चुना जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पांच देशों के पास बचा है दुनिया के 70 प्रतिशत जंगलों का हिस्सा, क्या बढ़ रहा है खतरा...