• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. Punjab Assembly elections, Amarinder Singh, Lambi constituency
Written By

अमरिंदर ने दाखिल किया लांबी से नामांकन

अमरिंदर ने दाखिल किया लांबी से नामांकन - Punjab Assembly elections, Amarinder Singh, Lambi constituency
मलौट (पंजाब)। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने बुधवार को लांबी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया जो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गृहक्षेत्र भी है। अमरिंदर ने इस मौके पर कहा कि यह मुकाबला 'सभी मुकाबलों का दादा' होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कल पटियाला सीट से नामांकन दाखिल किया था और लोगों से आह्वान किया था कि वे उनके गृहक्षेत्र में उनका ख्याल रखें और वे लांबी में बादल से मुकाबला कर उन्हें करारी शिकस्त देंगे।
 
मलौट में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अमरिंदर एक जुलूस की शक्ल में लांबी तक गए और प्रकाश सिंह बादल के गढ़ में उनका खेल बिगाड़ने का और पंजाब के राजनीतिक दृश्य से उन्हें साफ करने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 साल तक राज्य की जनता पर हुए अत्याचारों के लिए बादल को सबक सिखाएंगे। अमरिंदर ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल और उनके परिजनों को गलत कामों के लिए तथा राज्य की ऐसी बुरी हालत करने के लिए बख्शा नहीं जाएगा।
 
राज्य में आप का कोई वजूद नहीं बताते हुए अमरिंदर ने अरविंद केजरीवाल पर यह दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया कि सत्ता विरोधी लहर में वोटों का विभाजन होगा। उन्होंने दावा किया, कांग्रेस बिना मुश्किल के जीत जाएगी और इन चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करेगी। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
जल्लीकट्‍टू के समर्थन में उग्र प्रदर्शन, हजारों प्रदर्शनकारी डटे