• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ यात्रा गाइड
  4. From when to when will the Maha Kumbha bath continue in Prayagraj
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (12:44 IST)

Prayagraj kumbh mela 2025 date: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कब से कब तक चलेगा?

Prayagraj kumbh mela 2025 date: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कब से कब तक चलेगा? - From when to when will the Maha Kumbha bath continue in Prayagraj
Prayagraj kumbh shahi snan dates 2025: उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद पूर्णकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इसे महाकुंभ कहा जा रहा है। हिंदुओं के इस महासंगम की विधिवत शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है और और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। 12 साल में होने वाला यह मेला गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर लगता है। मान्यता है कि इस दौरान संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
नंबर दिनांक स्नान तिथियां
1 14 जनवरी 2025  प्रथम शाही स्नान, मकर संक्रांति पर्व
2 17 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा
3 29 जनवरी 2025 माघी अमावस्या पर मुख्य स्नान
4 13 फरवरी 2025 बसंत पंचमी
5 26 फरवरी 2025 माघी पूर्णिमा, प्रयागराज कुंभ का अंतिम स्नान
 
प्रयागराज के साथ अन्य स्थानों पर भी लगता है कुंभ मेला:- 
वे चार स्थान हैः- प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। जिनमें प्रयाग गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर और हरिद्वार गंगा नदी के किनारे हैं, वहीं उज्जैन शिप्रा नदी और नासिक गोदावरी नदी के तट पर बसा हुआ है। यह चारों स्थल पौराणिक कथाओं और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर चुने गए हैं।
12 कुंभ मेले में से 4 कुंभ पृथ्वी लोक पर लगते हैं? 
अमृत पर अधिकार को लेकर देवता और दानवों के बीच लगातार बारह दिन तक युद्ध हुआ था। जो मनुष्यों के 12 वर्ष के समान हैं। अतएव कुम्भ भी बारह होते हैं। उनमें से 4 कुम्भ पृथ्वी पर होते हैं और 8 कुम्भ देवलोक में होते हैं।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में जारी होगी हिन्दू आचार संहिता, कुरीतियों को दूर करने पर जोर