शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Vinesh case involves human touch but where should the limits be drawn bach
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (14:42 IST)

विनेश के मामले में मानवीय टच लेकिन सीमा कहां तय की जाए : बाक

विनेश के मामले में मानवीय टच लेकिन सीमा कहां तय की जाए : बाक - Vinesh case involves human touch but where should the limits be drawn bach
Vinesh Phogat Paris Olympics : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को खेल पंचाट (CAS) में चुनौती देने वाली विनेश फोगट के लिए उन्हें "सहानुभूति" है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्थितियों में छोटी रियायतें देने के बाद कोई सीमा कहां खींचेगा।
 
29 वर्षीय विनेश को बुधवार को 50 किग्रा वर्ग महिला कुश्ती के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सीएएस में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की, जिसमें मांग की गई कि उन्हें खेल से संन्यास लेने से पहले संयुक्त रजत पदक दिया जाए।
 
बाक ने यहां आईओसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे उस पहलवान के लिए सहानुभूति है; यह स्पष्ट रूप से एक मानवीय टच है।"


उन्होंने कहा "अब, यह (अपील) सीएएस में है। हम अंत में सीएएस के फैसले का पालन करेंगे। लेकिन फिर से, अंतरराष्ट्रीय (कुश्ती) महासंघ को अपनी व्याख्या, अपने नियम लागू करने होंगे। यह उनकी जिम्मेदारी है,"।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या एक भार वर्ग में दो रजत पदक दिए जा सकते हैं, बाक ने कहा, "नहीं, अगर आप इस तरह के सामान्य तरीके से पूछ रहे हैं। लेकिन मुझे इस व्यक्तिगत मामले पर टिप्पणी करने की अनुमति दें। ’’
 
"वहां अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियमों का पालन किया जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय महासंघ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW ) यह निर्णय ले रहा था।"
 
बाक ने कहा कि 100 ग्राम अधिक वजन एक आम आदमी को ज्यादा नहीं लग सकता है, लेकिन पूछा कि क्या ऐसी छूट ट्रैक इवेंट पर लागू होगी, जहां परिणाम कभी-कभी एक सेकंड के हजारवें हिस्से से तय होते हैं।
 
उन्होंने कहा ,"महासंघ या इस तरह का निर्णय लेने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते हुए, आप कब और कहां कटौती करते हैं? क्या आप कहते हैं कि 100 ग्राम के साथ, हम इसे देते हैं लेकिन 102 (ग्राम) के साथ, हम इसे नहीं देते हैं?
 
बाक ने आगे कहा, "फिर आप उन खेलों में क्या करते हैं जहां आपके पास एक सेकंड के हजारवें हिस्से का अंतर होता है (ट्रैक इवेंट में)। क्या आप तब भी इस तरह के विचार-विमर्श को लागू करते हैं?"
 
विनेश और उनके सहयोगी स्टाफ ने उनके वजन को निर्धारित सीमा के भीतर लाने के लिए हर संभव उपाय किए।
 
इन उपायों में उसके बाल काटना, उसे भोजन या तरल पदार्थ से पूरी तरह दूर रखना और अतिरिक्त वजन कम करने के लिए पूरी रात कसरत करना शामिल था। अत्यधिक उपायों के कारण निर्जलीकरण के कारण उसे अंततः खेलगांव के पॉलीक्लिनिक में आईवी ड्रिप पर रहना पड़ा।
 
कुश्ती से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, विनेश ने कहा कि उसके पास आगे जारी रखने के लिए ताकत नहीं बची है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
10 दिनों में उतरा पेरिस ओलंपिक के मेडल का रंग, क्वालिटी पर उठे सवाल