1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बालाघाट , गुरुवार, 17 मई 2012 (14:15 IST)

नक्सलियों ने ठोकी श्रमिक के पैर में कील...

बालाघाट
FILE
जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर रुपझर थानान्तर्गत तीन कथित नक्सलियों ने एक मजदूर के पांव में चार इंच लंबी कील ठोक कर सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रुपझर पुलिस थानान्तर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम अडोरी एवं फोरका के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जेपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

इसी दौरान कल तीन सशस्त्र व्यक्ति वहां पहुंचे तथा उन्होंने शेष मजदूरों को वहां से भगाकर एक मजदूर सुनील बर्वे को रोक लिया और उसकी आंख में पट्टी बांधकर पांव में चार इंच लंबी कील ठोक दी।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया, तो इसी प्रकार की कील ठेकेदार के सीने में ठोक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नक्सलवादियों द्वारा वर्ष 2010 में इसी जेपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। (भाषा)