• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. 70th birthday of Prime Minister Narendra Modi, 7 big decisions that wrote new history
Written By Author विकास सिंह

PM Narendra Modi Birthday:70 साल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 बड़े फैसले जिन्होंने लिखा नया इतिहास

narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए है। आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सत्ता तक पहुंचने के साथ कई ऐसे फैसले और काम किए जिन्होंने देश की दशाा और दिशा बदलने के साथ आजाद भारत का नया इतिहास भी लिखा दिया है। 
 
1. अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन कर इस तारीख को देश के इतिहास में दर्ज कर दिया। देश के सबसे बड़े और पुराने और जटिल अयोध्या विवाद का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट से हल होना और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद अयोध्या जाकर भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करना करोड़ों देशवासियों के लिए एक सपने जैसा साकार होने जैसा रहा।  

2. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया - 2019 के आम चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। देश की आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में 70 साल से चल रहे विशेष कानून को मोदी सरकार ने एक झटके में खत्म कर जम्मू कश्मीर में नया इतिहास लिखा दिया है। मोदी सरकार ने न केवल अनुच्छेद 370 को खत्म किया बल्कि राज्य को दो भागों में बांटते हुए लद्दाख को नया केंद्रशासित प्रदेश बनाकर वहां के लोगों की सालों पुरानी मांग पूरा कर दिया है।

3. तीन तलाक से आजादी-तीन तलाक को खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को सदियों पुरानी काली प्रथा से आजादी दिला दी। दूसरी बार सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने संसद के अपने पहले सत्र में इस कानून को पास कराकर मुस्लिम महिलाओं को एक नई आजादी दे दी है। सदियों से जो मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के डर के साए में जीने को मजबूर थी वह अब आत्मसम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी रही है। 

4. NRC और नागरिकता संसोधन कानून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर लाखों लोगों की भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ कर दिया है। नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार मिल गया। 
 
5. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के सपने को साकार करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक नए समृद्ध,शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।
 
6. बैंकों का मर्जर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आर्थिक सुधारों में सबसे बड़ा फैसला बैंकों का मर्जर है।सरकार ने देश के 10 बड़े बैंको का 4 बैंकों में मर्जर कर दिया। सरकार के इस फैसले के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 रह गई है। मोदी सरकार के इस फैसले को बैंकिंग सेक्टर में नए और बड़े सुधार के तौर पर देखा जा रहा है। 

7. नया कर कानून GST- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली NDA सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में देश ने नया कर कानून जीएसटी बनाया। जीएसटी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना गया संसद से जीएसटी बिल पास होने के बाद देश में एक समान टैक्स कानून लागू हो गया। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 का चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे तब उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर को साष्टांग किया था तब करोड़ों भारतवासियों का उन पर एक अटल विश्वास बना था। इस साल अपना 70 वां जन्मदिन मनाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला को फिर साष्टांग कर  देशवासियों के इस भरोसे को कायम भी रखा है।