मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 जनवरी 2010 (15:50 IST)

एम एंड एम की मोटरसाइकिल इसी वर्ष

एम एंड एम की मोटरसाइकिल इसी वर्ष -
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह ने कहा कि वह इस साल मोटरसाइकिल लांच करने के साथ इस खंड में प्रवेश करेगी।

दोपहिया वाहन बाजार में प्रमुख हिस्सेदारी हासिल करने का इच्छुक यह समूह अपने भावी लक्ष्य को पूरा करने के अतिरिक्त उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (दोपहिया क्षेत्र) अनूप माथुर ने यहाँ 10वें ऑटो एक्सपो में कहा कि हम एक मोटरसाइकिल पर काम कर रहे हैं और इसे 2010 में लांच किए जाने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल के लांच के समय के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम ऐसे समय पर इसे लांच करेंगे कि हमें इसका सबसे अधिक फायदा मिल सके। माथुर ने हालाँकि यह बताने से इनकार किया कि यह मोटरसाइकिल किस खंड की होगी।

उन्होंने कहा हम स्कूटर और मोटरसाइकल के हर खंड में मौजूद रहेंगे क्योंकि हम दोपहिया बाजार में उल्लेखनीय कंपनी बनना चाहते हैं। हम कई उत्पाद लांच करेंगे और यह मोटरसाइकिल उन्हीं में से एक होगी। भारतीय दोपहिया बाजार करीब 80 लाख वाहन सालाना का है जिसमें हीरो होंडा अव्वल नंबर पर है जिसके बाद बजाज ऑटो का स्थान है। (भाषा)