मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. Gupt Navratri 2021

आज से गुप्त नवरात्रि, जानिए घटस्थापना के शुभ मुहूर्त

गुप्त नवरात्र कब है
इस वर्ष 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्रि के यह नौ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन नौ दिनों में अपने घरों में घट-स्थापना कर अखंड ज्योति की स्थापना कर नौ दिनों का उपवास रखते हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में घट-स्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्जवलन का शुभ मुहूर्त कब है-
 
अभिजीत मुहूर्त-
 
- अपरान्ह 12:11 (AM) से 12:56 (PM) बजे तक 
 
दिवस मुहूर्त-
 
- प्रात: 8:00 (AM) से 11:00 (AM) बजे तक 
- प्रात: 12:33 (PM) से 2:00 (PM) बजे तक 
 
रात्रिकालीन मुहूर्त-
 
-रात्रि 9:30 (PM) से 11:00 (AM) बजे तक
 
किन लग्नों में करें घट स्थापना-
 
देवी पूजा में शुद्ध मुहूर्त एवं सही व शास्त्रोक्त पूजन विधि का बहुत महत्त्व है। शास्त्रों में विभिन्न लग्नानुसार घटस्थापना का फल बताया गया है-
 
शुभ लग्न-
(१) मेष-धनलाभ 
(२) कर्क-सिद्धि 
(३) कन्या-लक्ष्मी प्राप्ति 
(४) तुला- ऐश्वर्य प्राप्ति 
(५) वृश्चिक-धनलाभ 
(६) मकर- पुण्यप्रद 
(७) कुंभ- धन-समृद्धि की प्राप्ति 
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
ये भी पढ़ें
तुलसी माता की करेंगे 5 तरह से सेवा तो प्रसन्न होंगे सभी देव