गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. नवरात्रि 2022
  3. नवरात्रि पूजा
  4. Devi Skanda Mata Ki Aarti
Written By

मां स्कंदमाता आरती : नवरात्रि के पांचवें दिन इस आरती से प्रसन्न होंगी देवी

मां स्कंदमाता की आरती
नवरात्रि के 5वें दिन पढ़ें भगवान कार्तिकेय की माता तथा नवरात्रि की पांचवीं देवी मां स्कंदमाता की आरती- 
 
स्कंद माता की आरती : Devi Skanda Mata Aarti
 
जय तेरी हो स्कंद माता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं
हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं
 
कई नामों से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कहीं पहाड़ों पर है डेरा
कई शहरो मैं तेरा बसेरा
हर मंदिर में तेरे नजारे
गुण गाए तेरे भगत प्यारे
भक्ति अपनी मुझे दिला दो
 
 
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो
इंद्र आदि देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए
तुम ही खंडा हाथ उठाए
दास को सदा बचाने आई
'चमन' की आस पुराने आई...।

 
ये भी पढ़ें
जानिए दशहरा के उपाय क्या शुभ फल देते हैं, हर क्षेत्र में चाहिए विजय तो तुरंत नोट कर लें