रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wing commander Abhinandan first word after returning to India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 2 मार्च 2019 (08:01 IST)

पाकिस्तान से लौटते ही विंग कमांडर अभिनंदन ने सबसे पहले कही यह बात...

पाकिस्तान से लौटते ही विंग कमांडर अभिनंदन ने सबसे पहले कही यह बात... - Wing commander Abhinandan first word after returning to India
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे।
 
विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पाक सेना के अधिकारियों ने उन्हें भारत को सौंपा। वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे। गर्व से सिर ऊंचा किए विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया।
 
अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है। यह पूछे जाने पर कि अभिनंदन ने स्वदेश लौटने पर अधिकारियों से क्या कहा, उपायुक्त ने कहा कि वह पहले मुस्कुराए और बोले, 'मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं।'
 
इससे पहले अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचे एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंच गए हैं। अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा. भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है।
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक, जैश ए मोहम्मद की 4 इमारतें तबाह