रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will take action against those abusing Shubman Gills sister: DCW chief Swati Maliwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (23:00 IST)

RCB की हार से बौखलाए ट्रोलर्स ने शुभमन गिल की बहन को किया ट्रोल, स्वाति मालीवाल ने दिया बड़ा बयान

RCB की हार से बौखलाए ट्रोलर्स ने शुभमन गिल की बहन को किया ट्रोल, स्वाति मालीवाल ने दिया बड़ा बयान - Will take action against those abusing Shubman Gills sister: DCW chief Swati Maliwal
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (dcw) की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन को ट्रोल करने वालों को सोमवार को आड़े हाथों लिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में गिल की शतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर्स को शिकस्त दे दी। मालीवाल ने कहा कि बल्लेबाज़ की बहन को ट्रोल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि यह देखना बेहद शर्मनाक है कि ट्रोल शुभमन गिल की बहन को इसलिए अपशब्द कह रहे हैं क्योंकि जिस टीम के वे समर्थक हैं, वो मैच हार गई।
 
उन्होंने कहा कि अतीत में हमने विरोट कोहली की बेटी को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। डीसीडब्ल्यू गिल की बहन को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिल की आकर्षक शतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को रविवार को यहां छह विकेट से हराकर उसकी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
PM Modi in AUS: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिया खास इंटरव्यू, कहा- आसानी से संतुष्ट होने वाला इंसान नहीं