• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why ED summons ashok gehlot son vaibhav gehlot
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (11:52 IST)

ED ने क्यों अशोक गहलोत के बेटे वैभव को पूछताछ के लिए बुलाया?

ED ने क्यों अशोक गहलोत के बेटे वैभव को पूछताछ के लिए बुलाया? - Why ED summons ashok gehlot son vaibhav gehlot
Rajasthan news in hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है। 
वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नई दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
 
इस समन का संबंध राजस्थान स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मारे गए छापों से है।
 
एजेंसी ने अगस्त में 3 दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े परिसर पर छापे मारे थे। इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 1.2 करोड़ रुपए की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक नकदी जब्त की थी।
 
बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के संबंध प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं और वैभव से फेमा के तहत पूछताछ किए जाने और उनका बयान दर्ज किए जाने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मेहनताना मांगने पर राजमिस्त्री की हत्या, पेड़ पर लटकाया शव