रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (09:41 IST)

Weather updates : देश के 4 राज्‍यों में बारिश से हाहाकार, 60 लोगों की मौत, इन राज्‍यों में अलर्ट

Weather updates : देश के 4 राज्‍यों में बारिश से हाहाकार, 60 लोगों की मौत, इन राज्‍यों में अलर्ट - Weather updates
बारिश से असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो गई है। मानसून की बारिश कई इलाकों में देखी जा रही है, जबकि मुंबई एवं आसपास के जिलों में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, फिर शाम को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इस पूरे सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना है।

खबरों के मुताबिक, गुरुवार को हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। पंजाब के संगरूर और पटियाला जिलों सहित कुछ इलाकों में गत सप्ताह भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात देखे गए। दिल्ली में बुधवार को दोपहर के वक्त तक उमस रही, लेकिन शाम के समय कुछ इलाकों में बारिश देखी गई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई। आज और शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों में कर्नाटक, केरल समेत देश के कई राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है। बारिश संबंधी घटनाओं के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि असम में बुधवार को बाढ़ की वजह से 6 और लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में बीते दो दिनों भारी बारिश के बीच बाढ़ की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा बिजली गिरने से बिहार के औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिलों में 13 लोगों की तथा झारखंड के जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ जिलों में 10 लोगों की जान चली गई। इन लोगों की मौत मंगलवार की रात से लेकर अब तक बिजली गिरने की घटनाओं में हुई है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को इन घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को 7 मौतों की सूचना मिली है। आज 3 लोगों की अलीगढ़, 2 की रायबरेली तथा बांदा और मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की दैवीय आपदा में मौत हुई है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक 33 जिलों में से 20 जिलों में बाढ़ से 38.82 लाख लोग प्रभावित हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 20 जिलों के 2,993 गांव अब भी बाढ़ में डूबे हुए हैं और इससे 34,82,170 लोग प्रभावित हैं।

मानसून की बारिश कई इलाकों में देखी जा रही है और मुंबई एवं उसके आसपास के जिलों में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। असम में बाढ़ से अब भी विकट स्थिति बनी हुई है। 6 और लोगों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात एवं बुधवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसकी वजह से स्थानीय ट्रेन सेवाएं और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। अगले 2 दिन में शहर तथा उसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं और अगले 2 दिनों में और बारिश होने का अनुमान लगाया है। यहां के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार इलाकों में शुक्रवार तक बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि दक्षिण बंगाल में मानसूनी बारिश की कमी बनी हुई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जम्मू कश्मीर में बुधवार को बादल छाए रहने से लोगों को राहत मिली। यहां अगले 3 दिनों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद के घर पर बम से हमला, गोलियां भी चलाईं