गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tihar Jail Shabbir Shah
Written By
Last Modified: रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (23:00 IST)

स्वस्थ है अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, सरकार ने कहा फैलाई जा रही हैं अफवाहें

स्वस्थ है अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, सरकार ने कहा फैलाई जा रही हैं अफवाहें - Tihar Jail Shabbir Shah
नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अलगाववादी नेता शब्बीर शाह तथा जम्मू-कश्मीर के अन्य कैदी स्वस्थ हैं और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
 
गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जेल प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शब्बीर शाह तथा जम्मू-कश्मीर के कैदियों के साथ कोई अवांछित घटना नहीं हुई है।
 
मंत्रालय के अनुसार तिहाड़ जेल के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र परिहार ने कहा है कि शब्बीर शाह एक दम ‘स्वस्थ और अच्छा’ है। जम्मू-कश्मीर तथा पाकिस्तान के कैदी भी जेल में स्वस्थ हैं। जेल अधिकारियों ने लोगों से मीडिया में चल रही फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
प्लेन हाईजैक की कोशिश नाकाम, कमांडो ने बचाई 148 यात्रियों की जान...