ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, AIMIM चीफ ने दर्ज कराई FIR
नई दिल्ली। दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अशोक रोड स्थित सरकारी घर पर रविवार शाम कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव किया। जिससे कई खिड़कियां टूट गईं। असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया। ये घटना अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम चीफ के घर पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। ओवैसी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद एक एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके घर का मुआयना किया और मौके से सबूत जुटाए। ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बदमाशों के एक ग्रुप ने उनके घर पर पथराव किया और खिड़कियों को तोड़ दिया।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे। जब रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचे तो खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और चारों ओर ईंट-पत्थर बिखरे पड़े थे। औवैसी को उनके घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे घर पर पत्थर फेंके थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके घर पर इस तरह का यह चौथा हमला है। उन्होंने कहा, यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है। मेरे घर के आसपास के इलाके में काफी सीसीटीवी कैमरे हैं। फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
edited by navin rangiyal