मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. South west monsoon
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (08:26 IST)

Weather Updates : दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय, IMD ने इन राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी

Weather Updates : दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय, IMD ने इन राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी | South west monsoon
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले 3 दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले 3  दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और इसके बाद तीव्रता में कमी आएगी।

 
विभाग ने कहा कि संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण 7 सितंबर तक दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

 
विभाग ने कहा कि उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्र में 7-9 सितंबर के दौरान वर्षा होने की संभावना है, वहीं 7-8 सितंबर के दौरान उत्तरी कोंकण में, 8 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और 7 सितंबर को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसी तरह 7-9 सितंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Afghanistan Crisis : NRF का दावा- पंजशीर में तालिबान के लिए लड़ रहा पाकिस्तान? किए ड्रोन अटैक