• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (14:51 IST)

भाजपा में शामिल होने की बात पर क्या बोले शशि थरूर

भाजपा में शामिल होने की बात पर क्या बोले शशि थरूर - Shashi Tharoor
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने उनके अगले लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा में शामिल होने संबंधी मीडिया में आईं रिपोर्टों का सोमवार को खंडन किया।
 
थरूर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा है कि बहुत सारे लोग मुझ से पूछ रहे हैं लिहाजा मैं फिर दोहराता हूं की मेरी सोच और प्रतिबद्धताएं भाजपा से मेल नहीं खातीं।
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से ज्यादा समय से मैं बहुलवादी भारत की बातें करता और लिखता आया हूं जिसमें सभी नागरिक और समुदायों को समान अधिकार दिया जाता है। इस पर मैं समझौता नहीं कर सकता। भाजपा में मेरे शामिल होने की अफवाह बार-बार उड़ाई जाती है जो कि पूरी तरह से निराधार है। मैं इन खबरों का खंडन करता हूं।
 
इससे पहले एक कार्यक्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कोडियार बालाकृष्णन ने आरोप लगाया था कि थरूर और कुछ अन्य कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। थरूर से पहले केरल राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष एमएम हसन ने भी माकपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि माकपा पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसी अफवाह उड़ा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- सिंध के बिना भारत 'अधूरा'