शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Schools and colleges will remain closed in Delhi and NCR
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 नवंबर 2021 (08:59 IST)

वायु प्रदूषण के कहर से दिल्ली व NCR में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Air Pollution
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे तथा ऑनलाइन पढ़ाई होगी। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण की मार अब स्कूल व कॉलेजों पर पड़ी है। वायु प्रदूषण को लेकर बनाए गए केंद्र सरकार के एक पैनल ने आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बुधवार से ऑनलाइन पढ़ाई होगी। मंगलवार की रात कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने शहर और आसपास के क्षेत्रों को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई निर्देश जारी किए।
 
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बंद करने का फैसला प्रदूषण को लेकर हुए आपातकालीन बैठक के बाद लिया गया है। इस कमीशन ने अपने निर्देश में कहा है कि कम से कम 50 फीसदी सरकारी अधिकारियों को 21 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देनी चाहिए। इसके अलावा निजी कार्यालयों में भी इस तरह के इंतजाम किए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में आज से लागू हुई नई आबकारी नीति, शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में होगी