• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. sbi blocks all e-wallet for netbanking
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (09:15 IST)

एसबीआई का बड़ा कदम, नेट बैंकिंग से नहीं डाल सकेंगे ई-वॉलेट में पैसा

एसबीआई का बड़ा कदम, नेट बैंकिंग से नहीं डाल सकेंगे ई-वॉलेट में पैसा sbi blocks all e-wallet for netbanking - sbi blocks all e-wallet for netbanking
नई दिल्ली। मोदी सरकार की ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की योजना को उस समय करारा झटका लगा जब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक खातों से सभी ई-वॉलेट में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर को ब्लॉक कर दिया।
 
अब आप अपने एसबीआई खाते से पेटीएम, फ्रीचार्ज, एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। हालांकि एसबीआई के ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ई-वॉलेट को रिचार्ज किया जा सकता है।
 
आरबीआई ने ई-वॉलेट को ब्लॉक करने के संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जवाब मांगा था। इस पर एसबीआई ने कहा है कि सुरक्षा के उल्लंघन के चलते ऐसा हुआ है। बैंक के मुताबिक कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
 
एसबीआई के अनुसार पेटीएम प्लेटफॉर्म पर कुछ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ है, लिहाजा पेटीएम पर अस्थायी रोक लगाई है और सिक्योरिटी फीचर्स की समीक्षा की जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि एसबीआई अपने ई वॉलेट एप बडी को प्रमोट करने के लिए यह कदम उठा रहा है।