बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI, ATM, clearance limit
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (21:01 IST)

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ATM से निकासी की सीमा घटाकर 20 हजार रुपए की

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ATM से निकासी की सीमा घटाकर 20 हजार रुपए की - SBI, ATM, clearance limit
मुंबई। देश का सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम ने निकासी की सीमा घटा दी है। इसके तहत बैंक के क्लासिक एटीएम कार्ड से एक दिन में आधी 20 हजार रुपए की निकासी की जा सकती है। अभी यह सीमा 40 हजार रुपए है। धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। बैंक ग्राहकों के लिए नई सीमा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बैंक के ग्राहकों की संख्या 42 करोड़ से अधिक है।
 
 
अन्य कार्ड के मामले में निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं : एटीएम से क्लासिक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड से धन निकासी की सीमा कम कर 20 हजार रुपए कर दी गई है। अन्य कार्ड के मामले में निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक का क्लासिक कार्ड चिप आधारित नहीं है और इसीलिए इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है। 
 
क्यों उठाना पड़ा यह बड़ा कदम : अधिकारी ने कहा कि SBI ने शाखाओं में भेजे आदेश में कहा है कि एटीएम ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए और डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैश निकासी सीमा को घटाने का फैसला किया गया है। मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार बैंक ने 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए। इसमें से 26 करोड़ कार्ड का सक्रियता से उपयोग किया जा रहा है।
 
परेशानी बढ़ाने वाला कदम : हैरानी की बात है कि कैश निकासी सीमा में कटौती फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले हुई है। सरकार द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जोर दिए जाने के बावजूद कैश की डिमांड अधिक बनी हुई है। महंगाई की मार से जूझते आम आदमी की परेशानी में ऐसा कदम परेशानी बढ़ाने वाला होगा।
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, पदक विजेता सीधे बनेंगे सब इंस्पेक्टर