गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. S jaishankar answer to heena rabbani on terrorism
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (12:16 IST)

पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी को विदेशमंत्री जयशंकर का जवाब, सांप पालने वालों, आप भी डसे जाओगे

पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी को विदेशमंत्री जयशंकर का जवाब, सांप पालने वालों, आप भी डसे जाओगे - S jaishankar answer to heena rabbani on terrorism
संयुक्त राष्‍ट्र में गुरुवार रात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सांप पालने वाले देश ये न सोचें कि सांप केवल दूसरों को डसेगा। वो पालने वालों को भी डस सकता है। एस जयशंकर ने एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी के बयान से जुड़े सवाल पर ये जवाब दिया।
 
पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी ने UNSC में अपने बयान में भारत को आतंकवाद फैलाने वाला देश कहा था। इस पर जयशंकर ने हिना को हिलेरी क्लिंटन की 11 साल पुरानी बात याद दिलाई। 2011 में पाकिस्तान दौरे पर गई अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था- अगर अपने पीछे सांप पालोगे तो यह उम्मीद मत करना कि वो सिर्फ आपके पड़ोसियों को काटेंगे, वह आपको और आपके लोगों को भी काटेंगे।
 
जयशंकर ने कहा कि दुनिया बेवकूफ नहीं है। दुनिया आतंकवाद में शामिल देश, संगठन के बारे में अच्छी तरह से जानती है और इस पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। आज दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के सेंटर के रूप में देख रही है।
 
उन्होंने कहा कि वैसे तो पाकिस्तान को सही सलाह अच्छी नहीं लगती, लेकिन फिर भी मेरी सलाह है कि आप ये सब छोड़ कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करें।
 
इससे पहले बुधवार को भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक ओपन डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले इस मंच पर उपदेश नहीं दे सकते।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo : S Jaishankar twitter account  
ये भी पढ़ें
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल, डीजल व एटीएफ के निर्यात पर घटाया अप्रत्याशित लाभ कर