शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS behind stone pelting in Kashmir : Omar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (12:45 IST)

बड़ा आरोप, कश्मीर के पत्थरबाजों के पीछे आरएसएस

बड़ा आरोप, कश्मीर के पत्थरबाजों के पीछे आरएसएस - RSS behind stone pelting in Kashmir : Omar
श्रीनगर। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में तनाव के लिए केन्द्रीय एजेंसियां और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिम्मेदार है। पार्टी के एक विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि कश्मीरी पत्थरबाजों को आरएसएस का समर्थन प्राप्त है। 
 
दरअसल, नेकां की ओर से यह बयान शोपियां में स्कूल बस पर पत्थरबाजी की घटना के बाद आया है। पार्टी विधायक जावेद राणा ने कहा कि घाटी के पत्थरबाजों को आरएसएस और कुछ केंद्रीय एजेंसियों का समर्थन मिला हुआ है, जिससे कि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और उग्रवाद को भी बढ़ावा मिल रहा है। 
 
गौरतलब है कि आतंकवादी समीर टाइगर की मौत के बाद घाटी में तनाव का माहौल है और इसी बीच पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया। इस हमले में दो स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
मोदी ने महिला कार्यकर्ता को दिया जीत का मंत्र