• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान 30 नवंबर तक बढ़ाया
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:31 IST)

दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान 30 नवंबर तक बढ़ाया

Avavind Kejriwal | दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान 30 नवंबर तक बढ़ाया
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि आप सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्टूबर को इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि यदि शहर में 10 लाख वाहन भी इस अभियान में शामिल हो जाते हैं तो 1 वर्ष में पीएम10 का स्तर 1.5 टन और पीएम2.5 का 0.4 टन कम हो जाएगा।
 
राय ने कहा कि अभियान को 15 नवंबर तक जारी रखना था, हालांकि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इसे 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसे अभियान का 'चरण 2' कहा जाएगा।राय ने विपक्ष से भी अपील की कि वह ऐसे बयान देने से बचे, जो पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ लोगों को भड़काते हों।
 
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लागू करने में हमें सभी के समर्थन की आवश्यकता है। यदि आप इसका समर्थन नहीं कर सकते हैं तो कृपया कोई भड़काऊ बयान न दें। प्रदूषण लोगों के बीच अंतर नहीं करता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Classic Legends ने 12 महीनों में 50,000 से अधिक जावा मोटरसाइकलें बेचीं