गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind, Narendra Modi, Eid
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 16 जून 2018 (12:09 IST)

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई - Ramnath Kovind, Narendra Modi, Eid
नई दिल्ली। देशभर में शनिवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने टि्वटर अकाउंट पर हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में ईद की बधाई दी। मोदी ने ईद की बधाई देते हुए समाज में एकता और सद्भाव बढ़ने की कामना की।


राष्ट्रपति कोविंद ने टि्वटर पर लिखे अपने संदेश में कहा, सभी देशवासियों खासतौर से देश और विदेशों में रह रहे हमारे मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सबके परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए तथा हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेलमिलाप को मज़बूत बनाए। राष्ट्रपति ने अपने टि्वटर अकाउंट पर हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में ईद की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ईद की बधाई देते हुए समाज में एकता और सद्भाव बढ़ने की कामना की। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ईद मुबारक। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह दिन समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करे। (वार्ता)