• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh visit Leh and Kargil
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (11:45 IST)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से लेह, कारगिल के दौरे पर

Rajnath Singh
गृहमंत्री राजनाथ सिंह 3 और 4 अक्तूबर को लेह और कारगिल का दौरा करेंगे और विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करेंगे।
राजनाथ सिंह 3 अक्टूबर को लेह और 4 अक्तूबर को करगिल का दौरा करेंगे। राजनाथ सिंह इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और लोगों से बातचीत करेंगे और कश्मीर घाटी में वर्तमान अशांति को लेकर उनके विचार जानेंगे।
 
आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में उत्पन्न अशांति के बाद से गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर का यह चौथा दौरा होगा।
 
गृह मंत्री अधिकारियों के साथ गए थे और उसके बाद 4.5 सितंबर को सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ गए थे। गृह मंत्री 24-25 अगस्त को श्रीनगर गए और फिर 23-24 जुलाई को गए। (भाषा)