मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajasthan baba ramdev controversial statement
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (23:52 IST)

बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान, वर्ग विशेष को लेकर कही यह बात

Baba Ramdev
बाड़मेर। योग गुरु स्वामी रामदेव का गुरुवार को बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान सामने आया है। योगगुरु ने कहा कि मुसलमान सुबह की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद उनसे पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है? बस पांच बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन में जो आए वो करो। हिन्दुओं की लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो।

बाड़मेर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर पनोणियो का तला गांव में ब्रह्मलीन तपस्वी संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उनके शिष्य जगरामपुरी महाराज के भंडारे का 5 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इसी में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव यहां पहुंचे थे।

उनके साथ जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज गुरुवार को पहुंचे। बाबा रामदेव ने ईसाई धर्म पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चर्च में जाओ और दिन में भी मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ। सारे पाप साफ हो जाते हैं। ईसाई समाज यही सिखाता है, लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसा नहीं है। एजेंसियां
Edited By : Sudhir Sharma