गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi shares video to attack PM Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (12:49 IST)

राहुल का बड़ा हमला, सैनिकों के लिए खरीदी नॉन-बुलेट प्रूफ गाड़ियां, मोदी के लिए महंगा जहाज

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जहाज खरीदे जाने को लेकर नरेंद्र मोदी पर शनिवार को एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने एक वीडियो साझा कर सैनिकों के लिए नॉन- बुलेट प्रूफ गाड़ियां तथा नरेंद्र मोदी के लिए महंगा जहाज खरीदने का आरोप लगाया।
 
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी चीन और भारत के बीच पिछले कई महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं।
 
राहुल ने शनिवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कथित तौर पर एक ट्रक के भीतर बैठे कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं। उनसे में एक जवान यह कहता है कि नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
 
गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है, 'हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?'