गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. '370' के मुद्दे पर मोदी ने विपक्ष को घेरा, बोले- सब खुश, लेकिन विपक्ष है नाखुश...
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (16:51 IST)

'370' के मुद्दे पर मोदी ने विपक्ष को घेरा, बोले- सब खुश, लेकिन विपक्ष है नाखुश...

Prime Minister Narendra Modi
अकोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर बुधवार को करारा हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर अनावश्यक विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को खत्म करने से आप सभी लोग खुश हैं, जबकि विपक्ष नाखुश है।

मोदी ने आज महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, इन लोगों का दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को खत्म करने से आप सभी लोग खुश हैं, जबकि विपक्ष नाखुश है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष, एक भारत, श्रेष्ठ भारत नहीं चाहता है।

उन्होंने कहा, वे (विपक्ष) एक विभाजित भारत, एक बिखरा हुआ भारत, एक लड़ता हुआ भारत चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर और उसके नागरिक भारत माता की संतान हैं। पूरा देश जम्मू-कश्मीर के देशभक्त लोगों के साथ सीमा की दूसरी तरफ से आने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए खड़ा है।

इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भी हरियाणा में चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र की 2 चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। यहां भी उनके निशाने पर खासतौर से कांग्रेस ही रही। मोदी ने राफेल का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश खुशियां मनाता है तो पता नहीं क्यों कांग्रेस को दर्द होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 70 साल तक देश के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जाता रहा। अब इस पानी को हरियाणा और राजस्थान के किसानों के खेतों में पहुंचाऊंगा और इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें
बजाज का पहला ई स्कूटर Chetak Chic electric, जानिए इसकी 5 खास बातें