शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on Vijay Diwas
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (10:21 IST)

विजय दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, प्रज्वलित की स्‍वर्णिम विजय मशाल

विजय दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, प्रज्वलित की स्‍वर्णिम विजय मशाल - PM Modi on Vijay Diwas
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल स्थित अमर ज्योति से 'स्‍वर्णिम विजय मशाल' प्रज्वलित की।
 
देश में इस जीत के उपलक्ष्य में आज से स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान समूचे देश में साल भर तक विभिन्न जगहों पर विजय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
 
मोदी ने बुधवार को युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति से चार स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित की। इन मशालों को सेना के विशेष वाहनों में देश के विभिन्न हिस्सों विशेष रुप से महावीर चक्र तथा परमवीर चक्र से सम्मानित सेना के रणबांकुरों के गांव तथा उन जगहों पर ले जाया जाएगा जहां पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई हुई थी। युद्ध स्थलों तथा शहीदों के और शौर्य चक्र विजेताओं के गांव की मिट्टी भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लाई जाएगी।
 
युद्ध स्मारक पर इस आयोजन के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नायक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
 
उल्लेखनीय है कि 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और पाकिस्तान के 90000 से भी अधिक सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह किसी सेना का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। इस जीत के बाद ही बंगलादेश एक नए राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में मंगेतर ने चलाई कार, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, मुश्किल में पड़ी 8 की जान