मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in new parliament building
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (10:48 IST)

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का सरप्राइज दौरा, 1 घंटे तक बारीकी से किया निरीक्षण (देखिए फोटो)

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का सरप्राइज दौरा, 1 घंटे तक बारीकी से किया निरीक्षण (देखिए फोटो) - PM Modi in new parliament building
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने नए परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और नए भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत भी की। दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी।
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ संसद के दोनों सदनों में प्रस्तावित सुविधाओं का जायजा लिया। नए भवन के पिछले साल नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी। अब इसका जल्द ही इसका उद्घाटन होने की संभावना है।
 
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 2020 में 971 करोड़ रुपए में परियोजना का ठेका मिलने के बाद इमारत का निर्माण कर रही है। हालांकि, माना जाता है कि परियोजना की लागत अधिक हो गई है।
 
 
Modi
नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा।
 
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत, सरकार एक एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव का भी निर्माण करेगी जिसमें एक नया प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होगा।
ये भी पढ़ें
मजबूत वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स व निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से अधिक चढ़े