बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीएम मोदी का हवाई सर्वेक्षण
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए पूर्णिया पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब दस बजे पूर्णिया के चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डे पहुंचे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
मोदी हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद पूर्णिया में ही मुख्यमंत्री और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री करीब 12 बजे नई दिल्ली लौट जाएंगे। (वार्ता)