• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (11:30 IST)

PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, रक्षामंत्री, गृहमंत्री के साथ सुरक्षा के बड़े अधिकारी होंगे शामिल

PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, रक्षामंत्री, गृहमंत्री के साथ सुरक्षा के बड़े अधिकारी होंगे शामिल | Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार शाम हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। हालांकि बैठक का एजेंडा क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों के अनुसार बैठक में देश की सुरक्षा से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

 
सूत्रों के अनुसार बैठक में जम्मू-कश्मीर में एयरफोर्स बेस पर हुए अटैक को लेकर भी इसमें चर्चा हो सकती है। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ें
NIA करेगी जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए विस्फोट की जांच, भारत ने United Nations में उठाया ड्रोन का मामला