गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Imran Khan's invitation to visit India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (13:38 IST)

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का न्योता

Imran Khan
अमृतसर। भारत-पाक संबंधों में तल्खी के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का न्योता भेजा गया है। 
 
दरअसल, इमरान को यह न्योता सरकारी तौर पर न होकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजा गया है। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जीएस लोंगोवाल ने बताया कि इमरान को नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। 
यह नगर कीर्तन गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भेजा गया है। यह आयोजन 25 जुलाई को होगा। लोंगोवाल ने बताया कि इस समारोह के लिए पाकिस्तानी पंजाब के मुख्‍यमंत्री और गवर्नर को भी न्योता भेजा गया है। 
 
निमंत्रण में कहा गया है कि जब यह 100 दिन का जुलूस शुरू हो, तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति श्री अमृतसर चाहता है कि आप यहां व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति रहें।
ये भी पढ़ें
भाजपा की भविष्यवाणी, कर्नाटक से चला 'मानसून' गोवा होते हुए मध्यप्रदेश आने वाला है, सरकार की कोई समय सीमा नहीं