शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Photos : landslide in Reckong Peo-Shimla Highway in Kinnaur HP ITBP conducting the rescue operations
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (22:09 IST)

Kinnaur Landslide : 11 लोगों की मौत, मलबे में फंसी जिंदगियों को बचाते Himveers, देखें Photos

Kinnaur Landslide : 11 लोगों की मौत, मलबे में फंसी जिंदगियों को बचाते Himveers, देखें Photos - Photos :  landslide in Reckong Peo-Shimla Highway in Kinnaur HP ITBP conducting the rescue operations
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर एक पहाड़ी दरक गई और उसके मलबे के नीचे गुजर रहीं कई गाड़ियां दब गई हैं। 11 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य को बचा लिया गया जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह जानकारी अधिकारियों
हादसे के बाद कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक अब तक 11 लोगों की मौत, 14 घायलों को मलबे से निकाला गया।  स्थानीय पुलिस के सदस्य, होमगार्ड, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (पुलिस) और चिकित्सा दल सहित खोज और बचाव दल घटना स्थल पर हैं। उन्होंने कहा कि दस एम्बुलेंस, चार अर्थ मूवर, आईटीबीपी की 17वीं बटालियन के 52 जवान, पुलिस के 30 जवान और एनडीआरएफ के 27 जवान बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
आईटीबीपी के जवान हिमवीर की तरह रिकांग पियो-शिमला हाईवे पर मलबे फंसी जिंदगियों को बचाने में लगे हुए हैं।  ITBP की 17th, 43rd and 19th बटालियन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। जवानों ने कई जिंदगियों को बचा लिया गया है।