बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 24 मई 2018 (09:12 IST)

लगातार 11वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में 85 रुपए तक पहुंचा पेट्रोल

लगातार 11वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में 85 रुपए तक पहुंचा पेट्रोल - Petrol Diesel rates
नई दिल्ली। पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 11वें दिन भी जारी रहा। मुंबई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 85 रुपए प्रति लीटर हो गया तथा डीजल 73 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया।
 
पिछले 11 दिनों में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है और चुनावी वर्ष में यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चिंता का कारण बन सकता है।
 
मोदी सरकार 26 मई को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 26 मई 2014 को केंद्र में बनी थी। तब से लेकर अब तक डीजल के दाम में 18 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि पेट्रोल की कीमत में आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वज्रपात ने दो माह में ली 61 की जान, अब मोबाइल एप देगा चेतावनी