शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (10:43 IST)

पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...

Petrol and diesel prices | पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...
नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में गुरुवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया। डीजल की कीमत में 1 और 2 अक्टूबर को गिरावट रही थी, जबकि पेट्रोल का दाम आज लगातार 16वें दिन स्थिर रहा। पिछले एक माह में डीजल 3 रुपए प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए, जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।