शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. people of Banaras welcomed the PM with the slogan of Har Har Mahadev
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (14:41 IST)

पीएम का स्वागत बनारस की जनता ने किया हर-हर महादेव के नारे से

पीएम का स्वागत बनारस की जनता ने किया हर-हर महादेव के नारे से - people of Banaras welcomed the PM with the slogan of Har Har Mahadev
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत बनारस की जनता ने हर-हर महादेव के नारे से किया। पीएम ने यहां पर लोगों के साथ सेल्फी भी ली है। पीएम मोदी को लोगों ने पगड़ी भेंट की है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में एक ही सरकार है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के बारे में गलत धारणाएं बनाई गईं। पीएम ने आगे कहा कि बिना बाबा के इच्छा के बिना कोई पत्ता नहीं हिल सकता है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि काशी को औरंगजेब और अंग्रेज भी खत्म नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि तमाम हमले के बाद भी बनारस बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि काशी में मृत्यु भी मंगल है।
ये भी पढ़ें
महंगी होगी Amazon Prime Membership, 50 से 500 रुपए तक बढ़ेगी प्लान्स की कीमत