OMG, यहां 200 रुपए किलो बिक रहा है प्याज
मदुरै। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सरकार द्वारा बढ़ते प्याज के दामों पर अंकुश लगाने के प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि प्याज की चोरी भी शुरू हो गई है। तमिलनाडु के मदुरै में तो प्याज के दाम 200 रुपए प्रति किलों तक पहुंच गए।
प्याज विक्रेता भी प्याज के बढ़ते दामों से हैरान हैं। एक प्याज विक्रेता मूर्ति के अनुसार, जो ग्राहक 5 किलों प्याज खरीदते थे, अब मात्र 1 किलों प्याज ही ले रहे हैं। प्याज खरीदने पहुंची महिला जया सुभा ने बताया कि हर हफ्ते प्याज खरीदने के लिए मैं 350 से 400 रुपए तक खर्च कर रही हूं।
सोशल मीडिया पर भी लोग प्याज के बढ़ते दामों पर हैरानी जता रहे हैं। कई लोग प्याज नहीं खाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ना प्याज खाऊंगा, न खाने दूंगा।
एक यूजर ने कहा कि किसान को प्याज 10-20 रुपए में ही बेचनी पड़ रही है और बिचौलियों ने भाव इतना बढ़ा रखा है। जब यह महंगा हुआ ही है तो किसानों को इसका फायदा मिलना चाहिए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेशों से प्याज की पहली खेप 20 जनवरी को भारत आएगी।