चाबाहार बंदरगाह 2018 से होगा शुरू : नितिन गडकरी
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ईरान और भारत के बीच व्यापारिक महत्व के चाबाहार बंदगाह पर अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में संचालन आरंभ हो जाएगा। इसका संचालन शुरू होने के बाद चाबाहार तथा कांडला के बीच की दूरी दिल्ली तथा मुंबई की दूरी से भी कम हो जाएगी।
ईरान की दो दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले गडकरी ने आज कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब वहां ढांचागत सुविधा जुटाई जा रही है। इसके लिए चार सौ करोड़ रुपए का आर्डर देने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण भारत तथा ईरान के बीच व्यापारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके बनने से ईरान, रूस तथा अफगानिस्तान के लिए भी सामान की आवाजाही करना आसान हो जाएगा और पाकिस्तान से होकर नहीं जाना पड़ेगा। इस बंदगाह का संचालन शुरू होने के बाद चाबाहार तथा कांडला के बीच की दूरी दिल्ली तथा मुंबई की दूरी से भी कम हो जाएगी।
गडकरी ने कहा कि चाबाहार से भारत तथा ईरान के बीच आयात-निर्यात होने वाली कई वस्तुओं के दाम में भारी गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर यूरिया खाद की दर पर पड़ेगा और भारत सरकार किसानों को 50 से 60 प्रतिशत कम दर पर यूरिया उपलब्ध करा सकेगी। (वार्ता)