सम-विषम पर केजरीवाल सरकार को झटका, लग सकती है रोक
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए सम-विषम योजना पर शर्त लगा दी है।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने पिछले एक साल में कुछ भी नहीं किया। वह गारंटी दे कि इससे नुकसान नहीं होगा। एनजीटी ने सवाल उठाया कि आपके पास तो पर्याप्त सीएनजी बसें भी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि जानलेवा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार तक सम-विषम योजना लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत एक दिन सम संख्या वाले वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे तो अगले दिन विषम संख्या वाले वाहन।
2016 में भी दिल्ली में दो बार एक से 15 जनवरी तक और फिर 15 से 30 अप्रैल तक यह योजना लागू की गई थी। इस बार भी इसकी शर्ते पूर्ववत रहेंगी। सीएनजी वाहनों को इससे छूट दी गई है। इन वाहनों पर स्टीकर लगवाने होंगे।