• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai terror attacks, Pakistan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 मार्च 2017 (18:36 IST)

पूर्व पाक अधिकारी ने कबूला, पाक के आतंकी गुट ने ही किया था मुंबई हमला

Mumbai terror attacks
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने सोमवार को कहा कि 26 नवंबर को मुंबई हमला पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह ने किया था और उन्होंने इसे सीमा पार आतंकवाद का अपनी तरह का एक 'क्लासिक' उदाहरण बताया।
बहरहाल, दुर्रानी ने यह भी कहा कि इस हमले में पाकिस्तानी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। दुर्रानी ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ डिफेन्स स्टडीज एंड एनालिसिस’में आतंकवाद से मुकाबले पर एक गोष्ठी में बोल रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह द्वारा 26 नवंबर को मुंबई में किया गया हमला सीमा पार आतंकवाद का एक 'क्लासिक' घटनाक्रम था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन ने रक्षा बजट बढ़ाकर 152 अरब डॉलर किया