मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai Howrah Mail
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जून 2018 (12:28 IST)

मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द - Mumbai Howrah Mail
मुंबई। मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर इगतपुरी के समीप रविवार को तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
 
 
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं। रद्द ट्रेनों में 22101/22102 सीएसएमटी-मनमाड़-सीएसएमटी राज्यरानी एक्सप्रेस, 12109/12110 सीएसएमटी-मनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस, 12117/12118 एलटीटी-मनमाड़-एलटीटी गोदावरी एक्सप्रेस, 99902/99903 पुणे-तालेगांव-पुणे ईएमयू, 99809/99810 पुणे-लोनावाला-पुणे ईएमयू और 51317/51318 पुणे-करजात-पुणे पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा 51154 भुसावल-सीएसएमटी पैसेंजर को नासिक रोड में समाप्त कर दिया जाएगा और यह ट्रेन नासिक रोड से भुसावल के लिए रवाना होगी।
 
प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे ने 3 हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं, जो इस प्रकार हैं-
 
कल्याण- 0251-2311499
दादर- 022-24114836
इगतपुरी- 02553-244020। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने पाक राष्ट्रपति से मिलाया हाथ, 2016 में उरी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव