शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukul roy, krishna roy, BJP, TMC
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (18:00 IST)

भाजपा छोड़ हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए मुकुल राय की पत्नी का निधन

भाजपा छोड़ हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए मुकुल राय की पत्नी का निधन - Mukul roy, krishna roy, BJP, TMC
कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का मंगलवार को चेन्नई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। कृष्णा रॉय लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी और कोलकाता में कोरोना संक्रमित भी हो गई थीं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

कृष्णा रॉय के निधन पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि कृष्णा रॉय के निधन से गहरा दुख हुआ है।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आज कृष्णा रॉय ने चेन्नई में अंतिम सांस ली हैं। कृष्णा देवी विभिन्न सार्वजनिक कार्यों से जुड़ी थीं। वह लोगों सेवा में लगी रहीं। मैं कृष्णा रॉय के पति मुकुल रॉय और बेटे शुभ्रांशु रॉय, परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।

बता दें कि मुकुल रॉय की पत्नी को हाल ही में फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई भी लाया गया था। इससे पहले वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और कोरोना संक्रमित भी हुई थीं। इस कारण उनकी हालत और बिगड़ गई।
कृष्णा रॉय को 17 जून को कोलकाता के लिए एयर एंबुलेंस में चेन्नई ले जाया गया था। उनके पति व टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से किनारा कर लिया और वापस टीएमसी में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! महाराष्ट्र PSC के 15000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती