गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukhtar Abbas Naqvi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2019 (17:25 IST)

हार के हीट स्ट्रोक का इलाज पिज्जा नहीं प्याज, भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

हार के हीट स्ट्रोक का इलाज पिज्जा नहीं प्याज, भाजपा का कांग्रेस पर निशाना - Mukhtar Abbas Naqvi
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हार के हीट स्ट्रोक का इलाज पिज्जा नहीं प्याज है।
 
नकवी ने कहा कि कांग्रेस के मित्र जब तक देश की इस देसी हकीकत को नहीं समझेंगे तब तक 'कांग्रेस की लफ्फाजी लू के लपेट' में आती रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी जनादेश पर आत्मचिंतन करने के बजाय अहंकार का रास्ता अपना रही है और जनादेश को अपमानित करने का जुगाड़ बना रही है।
 
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन विलाप मंडली फिर से सक्रिय हो गई है। पहले ईवीएम और वीवीपैट के पर्चियों को मिलान करने की मांग उठी। जब ईवीएम-वीवीपैट पर्चियों के मिलान में कहीं भी फर्क नहीं मिला तो शर्मिंदगी के बजाय नए कुतर्कों का बहाना ढूंढने लगे।
 
नकवी ने कहा कि जिस नकारात्मक राजनीति ने 'ग्रांड ओल्ड पार्टी' को 'ब्रांड न्यू फ्लॉप शो' बना दिया है, यदि उसी नकारात्मक रास्ते पर बिना जमीन के मूड-माहौल को समझे चलते रहेंगे तो उनका बचा-खुचा अस्तित्व भी नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें
ममता दी का नया फरमान, ...तो बंगाल में नहीं रह सकेंगे आप