सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi praised RBI's decision
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (15:29 IST)

मोदी ने की RBI के फैसले की सराहना, कहा- मध्यम वर्ग को मिलेगी मदद

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में कटौती के फैसले का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि इन घोषणाओं से नकदी में सुधार होगा, बचत होगी और मध्यम वर्ग और कारोबारी वर्ग को मदद मिलेगी।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई ने आज हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से तरलता में सुधार होगा, बचत होगी तथा मध्यम वर्ग और कारोबारी वर्ग को मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती सहित कई निर्णयों की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की ईएमआई चुकाने में 3 महीने की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में 6 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 35