गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi is on wrong path for pakistan
Written By

शापित है पाकिस्तान, अब मोदी का क्या होगा?

शापित है पाकिस्तान, अब मोदी का क्या होगा? - Modi is on wrong path for pakistan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक पाकिस्तान दौरे को लेकर शिवसेना ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिये है। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि ‘जो हाल अटल बिहारी वाजपेयी जी’ का हुआ था वो मोदी का ना हो। 
शिवसेना ने सामाना में लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी गजब के साहसी व्यक्ति है। अचानक लाहौर नवाज शरीफ से मिलने चले गए। वहां उन्होंने नवाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अगर आगामी दिनों में मोदी के जन्मदिन के बहाने शरीफ भी अचानक दिल्ली आ जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मोदी दोनों देशों के बीच रिश्ता सुधारने के लिए बहुत परिश्रम कर रहे हैं। शिवसेना ने यह सवाल भी उठाया कि यदि कोई कांग्रेस का प्रधानमंत्री इसी तरह करता को क्या बीजेपी ऐसे ही उनका स्वागत करती। 
 
शिवसेना ने पाकिस्तान को शापित जमीन बताते हुए कहा कि वैसे एक अंधश्रद्धा है कि पाकिस्तान की जमीन शापित है। वहां जो भी भारतीय राजनेता गया उसकी राजनीति पर ग्रहण लग जाता है। आडवाणी के साथ क्या हुआ यह सब जानते हैं। वाजपेयी लाहौर बस लेकर गए थे, वो फिर कभी सत्ता में नहीं आ सके। 
 
इसलिए हम कहते हैं कि पाकिस्तान की सरजमीं से जुडऩा महंगा पड़ता है। बहरहाल, हम भगवान के चरणों में यही प्रार्थना करेंगे कि जो हाल वाजपेयी का हुआ, वो मोदी का ना हो।