मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mia khalifa farmer protest
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (13:19 IST)

‘मिया खलीफा’ ने क्‍यों कहा, हम तब तक ट्वीट करेंगे जब तक ‘भुगतान’ नहीं हो जाता!

‘मिया खलीफा’ ने क्‍यों कहा, हम तब तक ट्वीट करेंगे जब तक ‘भुगतान’ नहीं हो जाता! - Mia khalifa farmer protest
ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के बाद किसान आंदोलन का समर्थन कर भारत में चर्चा में आई अमेरिकी एक्‍ट्रेस मिया खलीफा अब भी ट्व‍िटर पर लोगों से भि‍ड रही हैं।

हाल ही में मिया खलीफा ने किसान आंदोलन और भारत को लेकर एक और ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में मिया खलीफा ने कहा कि कोई कैसे इतिहास के इतने बड़े आंदोलन को लेकर दावा कर सका है कि सभी भुगतान कि‍ए गए अभिनेता हैं।

किसान आंदोलन पर ट्वीट करते हुए मिया खलीफा ने लिखा, मुझे यह महसूस हुआ है कि हमारे लिए यह समझ पाना भी बहुत मुश्‍किल है कि कोई इतिहास के इतने बड़े आंदोलन को लेकर यह कैसे दावा कर सकता है कि सभी भुगतान किए गए एक्टर हैं। भारत में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग हैं और हम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

इससे पहले भी मिया खलीफा ने किसानों को लेकर कई ट्वीट किये थे। मिया खलीफा ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी ट्वीट किया था, साथ ही किसान आंदोलन पर उनकी चुप्पी को लेकर भी सवाल किया था।

मिया खलीफा ने अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा से सवाल करते हुए लिखा था, क्या मिसेज जोनास किसी मौके पर चुप्पी तोड़ेंगी? मुझे यह जानने के लिए उत्‍सुक हूं। मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया था। उन्‍होंने लिखा,

हम तब तक ट्वीट करते रहेंगे, जब तक कि हमें भुगतान न किया जाए।



ये भी पढ़ें
नफरत फैलाने वाला बयान, आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत